जिला के किसानों/बेरोजगारों को ड्रोन पायलेट ट्रैनिंग देने के लिए आवेदन आमंत्रित - Palwal City

जिला के किसानों/बेरोजगारों को ड्रोन पायलेट ट्रैनिंग देने के लिए आवेदन आमंत्रित

पलवल, कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग तक के किसानों/बेरोजगारों को ड्रोन पायलेट ट्रैनिंग के लिए 19 मई से 13 जून 2023 तक पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन मांगे गए है, जिसमें जिला पलवल के लिए कुल लक्ष्य 10 निर्धारित किया गया है।


उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान/बेरोजगार ड्रोन पायलेट ट्रैनिंग के लिए अपना आवेदन कर सकते है, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा कुछ नियम व शर्ते लागू की गई हैैं। इसके लिए इच्छुक किसान/बेरोजगार कम से कम दसवी पास हो, उसका वैध पासपोर्ट हो तथा वह कस्टम हायरिंग सेन्टर का सदस्य/एफपीओ होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कुशलीपुर की डीएवी स्कूल पार्क कॉलोनी में स्थित सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में दूरभाष नंबर-9588309466 व 8168966118 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *