पलवल। आंगनबाड़ी वर्कर एंड हैल्पर यूनियन के तत्वावधान में चल रहे हड़ताल के 56वें दिन शहर में जुलूस निकाला गया। चंडीगढ़ बिजली विभागों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, रिटायर कर्मचारी संघ, किसान सभा व सीटू ने समर्थन दिया। मंगलवार को सैंकड़ों कर्मचारियों ताऊ देवीलाल पार्क में एकत्रित होकर सभा की। उसके बाद शहर के बीचों-बीच से जुलूस निकालते हुए बस स्टैंड पहुंचे, जहां उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जूलूस के दौरान राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजेश शर्मा, सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी, आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की जिला प्रधान उर्मिला रावत ने की, जबकि संचालन सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव योगेश शर्मा व आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की जिला सचिव शशि देवी ने किया। हड़ताली कर्मियों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी ने कहा कि आंगनवाड़ी की हड़ताल को 56 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार तरह-तरह के बहाने बनाकर हड़ताल को लंबा खींचना चाहती है।
हरियाणा सरकार ने 24 जनवरी को वर्कर एंड हेल्पर के बारे में अलग-अलग राज्यों के मानदेय के आंकड़े देकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है, जो सही नहीं है। हरियाणा सरकार दावा कर रही है कि देश में हरियाणा सरकार का मानदेय देने में दूसरे नंबर पर है जबकि आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा सरकार दूसरे नंबर पर नहीं पांचवें नंबर पर है। पांडिचेरी वह तमिलनाडु में वर्कर व हेल्पर को कर्मचारी का दर्जा मिला हुआ है। हरियाणा सरकार 2018 के समझौते में सारी मांगों को मान चुकी है, जिनको लागू नहीं कर रही है। 2018 के समझौते के बाद सरकार ने जो मानदेय लागू किया था उसके बाद ही देश में प्रधानमंत्री ने बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर वर्कर को को पूरे देश में 1500 रुपए और हेल्पर को 750 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिसे हरियाणा सरकार ने आज तक लागू नहीं किया है।
प्रदर्शन को किसान सभा के जिला प्रधान धर्मचंद, रिटायर कर्मचारी संघ के जिला प्रधान वीरू सिंह, बिजली यूनियन के उप महासचिव जितेंद्र तेवतिया, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान रामरति चौहान, किसान नेता चेतराम चौहान, श्रीचंद चौहान, रूपराम तेवतिया, डॉ.रघुवीर सिंह, राकेश तंवर, देवेंद्र नंबरदार, बिमलेश चौहान, बिमलेश फौजदार हसीना, बिमलेश मीणा, बाला ने भी संबोधित किया।