आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने होडल विधायक के निवास का किया घेराव

पलवल। 45 दिनों से हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को होडल विधायक जगदीश नायर के निवास का घेराव किया। कार्यकर्ता होडल विश्राम गृह में एकत्रित हुईं, जहां शहर में जुलूस निकालते हुए विधायक के निवास पर पहुंची। निवास पर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर की अनुपस्थिति में उनके पुत्र राहुल नायर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता हसनपुर खंड प्रधान बिमलेश फौजदार ने की, जबकि संचालन जिला सचिव शशि देवी ने किया।

धरने में सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी व जिला सचिव भागीरथ बेनीवाल, मिड डे मिल की जिला प्रधान संता, आशा वर्कर की खंड की नेता देवकी, नगर पालिका के प्रधान महावीर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान विश्राम गृह पर सैंकड़ों कर्मचारी एकत्रित हुए, जहां से जुलूस निकालते हुए तालाब गौशाला मार्केट, हसनपुर चौक, गोडोता चौक होते हुए विधायक जगदीश नायर के निवास पर पहुंची,

जहां धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि यदि सरकार ने हमारी मांगों का समाधान नहीं किया तो यह आंदोलन इतना तेज होगा कि जिससे सरकार की ईंट से ईट बजाने के लिए तैयार रहेंगे। सभी वक्ताओं ने करनाल में पांच आंगनबाडी नेताओं पर की गई कार्रवाई पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपने आदेश वापस नहीं लिए तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीआईटीयू, हरियाणा किसान संगठन और रिटायर कर्मचारी संघ सड़कों पर उतरेंगे।

इस अवसर पर बिमलेश फौजदार ने कहा कि 45 दिन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं, उसके बावजूद सरकार अपनी हठधर्मी पर अड़ी हुई है। कई मांगों पर समझौता भी हो चुका है, परंतु कुछ मांगं को सरकार मानने से इंकार कर रही है। अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक, सांसद व मंत्रियों के निवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं।

सरकार ने बातचीत करने की बजाय छटनी करने के नोटिस दिए हैं। यदि एक भी कार्यकर्ता की छटनी की गई तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वेतन बढाने की घोषणा को पूरा किया जाए। कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य बीमा किया। सेवानिवृति का लाभ दिया जाए आंंगनबाड़ी केंद्रों को बढ़ा हुआ किराया दिया जाए।

धरने को लक्ष्मीचंद, राजपाल, प्रदीप, बिजेंद्र, संतोष, मोनिका, हीरावती व राजबाला ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *