आंगनवाडी वर्कर तथा हेल्परो की हड़ताल आज 41वें दिन भी जारी

पलवल, आंगनवाडी वर्कर तथा हेल्परो की हड़ताल आज 41वें दिन भी जारी रही। आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्परो ने अपनी हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ा दी है आज के धरने की अध्यक्षता उर्मिला रावत व संचालन शशि देवी ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी व आगनवाडी की नेता कमला देवी बताया कि हरियाणा सरकार आंगनवाड़ी वर्करो एवं हेल्परो के आंदोलन से बोखला गई है और मांगों का समाधान करने की बजाय इस आंदोलन को तोड़ने के हर तरह के हथकंडे अपना रही है सरकार ने 12 जनवरी को जेल भरो आंदोलन में जींद तथा गुड़गांव में आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परो, सीटू व अन्य संगठनों के नेताओं के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए है।

लेकिन आनदोलन कारियो को मुकदमो की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार तरह-तरह के भ्रम फैलाने के प्रयास कर रही है और 29 दिसंबर की घोषणा के बारे में कहती है कि घोषणाओं का लाभ उन्हीं को मिलेगा जो हड़ताल में नहीं है लेकिन ऐसा किसी भी कानून में नहीं लिखा है। हमें आंदोलन में मजबूती के साथ डटे रहना है।
बिमलेश मिडकोला व परसनदी ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर अपनी मांगों के समाधान होने तक हड़ताल में रहेंगी और 17 से 22 जनवरी तक जिले में भाजपा-के मंत्रियों, एमएलए, एमपी आवासों या मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके अलावा एक दिन गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच तथा आम नागरिकों से आंदोलन के समर्थन के लिए अपील की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभाग के तमाम कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा, हरियाणा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है । एक तरफ सरकार कोरोना के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दे रखे हैं।
तथा दूसरी तरफ स्कूल टीचर को भी आधी संख्या में बुला रखा है वहीं सरकार आंगनवाड़ी के प्ले स्कूलों की ट्रेनिंग करना चाहती है जो केवल हड़ताल को तोड़ने का हथकंडा है।

हम इस सरकार की साजिश को सफल नहीं होने देंगे सरकार आंदोलनकारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है तथा 29 दिसंबर की मांगों को भी उन्हीं को देने का फरमान जारी कर रही है जो हड़ताल नहीं करेंगे हम आंदोलन करके सरकार का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं । प्ले स्कूल सहित किसी भी ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया जाएगा।आज हडताली कर्मीयो को सीमा, मकीना, सुनीता, पुष्पा, माया, किरषणा, ने भी संबोधित किया
जारीकर्ता,
उर्मिला रावत जिला प्रधान आँगन बाडी वर्कर एण्ड हेल्परस यूनियन पलवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *