पलवल। अपराध जांच शाखा पुलिस ने कैंप थाना क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नया गांव फजलपुर के पास एक युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है,
जोकि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई हरबीर व हैड़ कांस्टेबल अशोक के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और एक युवक को काबू कर लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व एक कारतुस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी नयागांव फजलपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।