पलवल। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के समीप से एक युवक को स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी से 4.72 ग्राम स्मैक बरामद की है। कैंप थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी टीम गांव कुसलीपुर स्थित पुल के समीप गश्त कर रही थी।
तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी पर स्मैक लेकर पलवल से होडल की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर केएमपी पुल के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर स्कूटी पर सवार होकर आए युवक को काबू किया गया। युवक की पहचान गांव मानपुर निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में हुई। युवक पर नशीला पदार्थ होने का शक जाहिर करते हुए तलाशी लेने के लिए कहा गया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहरी विभाग के एसडीओ लखन सिंह की निगरानी में युवक की तलाशी ली गई। युवक के पास से प्लास्टिक की थैली में 4.72 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।