हथीन। समीपवर्ती गांव उटावड में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई। इस संदर्भ मृतका के पति युसुफ निवासी उटावड ने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत कर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीडित ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह और उसकी पत्नी समीना (38 वर्षिया) परचून का सामान लेने जा रहे थे। जब वे होडल – नूंह रोड पर पहुंचे तो अचानक कोट गांव की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उसकी पत्नी को पीछे से सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा वह बाल – बाल बचा है।
ट्रक चालक ट्रक को भगाने का प्रयास करने लगा , इसी बीच उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने उक्त ट्रक को पकड़ लिया और चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आमोद निवासी बरझाला तहसील फरूखाबाद (उत्तरप्रदेश) बताया।
इसी बीच वहां पर भीड इकट्ठा हो गई। चालक भीड का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडित पति की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।