पलवल। जिला शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को सेवा एवं सुरक्षा विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में आयोजित सत्र का शुभारंभ जिला परियोजना समन्वयक सुखबीर सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसी दयानंद रावत ने की। प्रधानाचार्य धर्मवीर रावत, मास्टर ट्रेनर योगेंद्र सिंह, प्रीति, ललितेश, संदीप पाराशर, सुनीता व वेदपाल ने प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका निभाई।

इस अवसर पर सुखबीर सिंह ने स्कूलों में सड़क सुरक्षा, सामाजिक भावनात्मक अधिगम, साइबर सुरक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जब तक हम सुरक्षा उपायों का सही तरीके से स्कूलों में अमल में नहीं लाएंगे, तब तक असुरक्षा की भावना से बाहर नहीं निकला जा सकता। बच्चों के साथ स्कूलों में सेफ स्पेस बनाकर उनके साथ बेहतर बॉन्डिंग के साथ भावनात्मक रूप से जुड़कर बेहतर वातावरण स्कूलों में तैयार करें, ताकि विद्यार्थी अपनी शैक्षिक समस्याओं के साथ अन्य विषय पर अध्यापकों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में विचार विमर्श कर सकें।