पलवल। सदर थाना इलाका में गांव महेशपुर के नजदीक केएमपी पर बदमाशों द्वारा 28 टन सरिया से भरे ट्रक को लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका ट्रक कानपुर से सरिया लेकर चला था और 8 फरवरी को पलवल के गांव महेशपुर के नजदीक केएमपी टोल पर पहुंचा था तभी कुछ लोगों ने ट्रक को बंदूक के बल पर रुकवा लिया और ट्रक को लेकर फरार हो गए। ट्रक में 28 टन सरिया भरा हुआ था
जिसे भिवानी लेकर जाना था लेकिन बदमाशों ने ट्रक को सरिया समेत लूट लिया। जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि बदमाश ट्रक को सरिया सहित लूकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने पीडित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है जल्द ही आरोपियों को पता लगाया जाएगा।