पलवल। चीनी मिल में एक व्यक्ति द्वारा ट्रकों की बारी आने पर ट्रकों को तोलने को लेकर जमकर हंगामा किया। मिल के कर्मचारियों व गार्डों द्वारा उसे समझाने पर उनके साथ बदसलूकी की गई। सदर थाना पुलिस ने मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच अधिकारी जितेंद्र के अनुसार शुगर मिल में यार्ड सुपरवाईजर के तौर पर तैनात शमशेर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि मिल में रात के दस बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक ट्रकों की तुलाई का काम होता है। उससे पहले दिन के समय में ट्रैक्टरों की तुलाई की जाती है। जब ट्रकों की तुलाई का समय आया तो वहां मौजूद तारा चंद व बहादुर ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रैक्टरों की तुलाई करने पर जोर दिया।
वहां मौजूद गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने नहीं सुनी और जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों ने मौके पर पुलिस को बुलाया और आरोपी ताराचंद को मौके पर ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।