पलवल। कैंप थाना अंतर्गत एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक मालिक शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कैंप थाना पुलिस के अनुसार रसूलपुर निवासी नाजिम ने शिकायत दी है कि वह किसी काम से पलवल आया था। किठवाडी चौक के समीप दुकान से सामने से उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।