पलवल। शहर थाना अंतर्गत एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस चोर का सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान के अनुसार गांव टीकरी गुर्जर निवासी मनीष ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पलवल में चुनमुन मॉल में नौकरी करता है। बीती सात जनवरी को उसने अपनी बाइक मॉल के सामने खड़ी की थी, जो अज्ञात लोगों चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।