पलवल। गाड़ी खरीद-फरोख्त करने वाले डीलर की कार का शीशे तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया। घटना बुधवार देर शाम की है। डीलर गाड़ी बेचकर आई पेमेंट को अपनी गाड़ी में रखकर डिलीवरी देने के लिए गया। मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हुडा सैक्टर दो निवासी संजय कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुडा सैक्टर दो के समीप श्री बांके बिहारी मोटर्स एंड प्रॉपर्टीज का काम है। बीती 15 मार्च को उसने एक गाड़ी बेची थी। गाड़ी बेचने के बाद मिले पांच लाख रुपयों व अन्य जरूरी दस्तावेजों को उसने नीले रंग के बैग में रखकर कार्यालय के नीचे खड़ी अपनी कीया सेल्टॉस कार में रख दिया और कार की डिलीवरी देने के लिए चला गया। कुछ देर बाद वह वापस पहुंचा तो देखा की कार के शीशे टूटे हुए थे और कार से रुपयों से भरा बैग गायब था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी का जांच में पता चला कि एक कार में सवार होकर आए युवकों ने शीशा तोड़कर रुपये चुराए हैं।