पलवल, एक युवक नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से 60000 रूपए का लोन ले गया। पलवल बस अडडे के पास धन वर्षा गोल्ड लोन बैंक है और बीती 16 अगस्त को कौशल किशोर पुत्र महिपाल निवासी गुलावद हसनपुर बैंक में सोने के बदले लोन लेने आया और उसने बैंक में एक अंगूठी व दो जोड़ी झुमकी सोना गिरवी रखा और 60000 रूपए लेकर चला गया। बाद में जब सोना चैक किया गया तो वो नकली निकली और उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड व गांव का पता भी फर्जी निकली। कैंप पुलिस ने धोखाधडी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।