पलवल। सोहना रोड़ स्थित सैनी नर्सरी के समीप बाइक सवार हमलावरों ने 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर मृतक राजबीर के दोस्त को मारने आए थे, वह जान बचाकर भागा तो हमलावरों ने राजबीर को गोली मार दी।
हमलावरों ने मौके पर तीन गोलिया चलाईं। घायलावस्था में राजबीर को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हथीन गेट चौकी पुलिस ने मृतक की भाई की शिकायत पर एक नामजद सहित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रोहित ने पुलिस को बताया कि कृष्णा कॉलोनी निवासी यश तिवारी के वर्ष 2019 में उसका झगड़ा हुआ था। झगड़े में समझौता भी हो गया था, परंतु यश उस बात की रंजिश रखे हुए था। शुक्रवार को यश का उसके पास फोन आया और मिलने के लिए कहा। रोहित ने मिलने के लिए मना कर दिया। यश के बार-बार फोन करने पर भी रोहित ने फोन नहीं उठाए।
शनिवार को यश तिवारी रोहित के घर पहुंच गया और उससे मिलने के लिए कहा। रोहित ने मां ने अपने फोन से यश से बात कराई तो यश ने मिलने की इच्छा जताई। रोहित ने कहा कि वह सोहना रोड़ स्थित सैनी नर्सरी के समीप मौजूद है। उसके साथ जैंदीपुरा मौहल्ला निवासी राजबीर मौजूद था। कुछ देर बाद यश तिवारी पैशन बाइक पर सवार होकर मौके पर आ गया।
उसके साथ एक अन्य युवक भी था। कुछ देर बाद करने के बाद यश ने बंदूक निकाली और रोहित पर चला दी, परंतु गोली नहीं चली। मौका देख रोहित खेतों की तरफ भाग गया। यश ने एक हवाई फायर किया। तीसरी गोली उसके मौके पर खड़े राजबीर के सीने में मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जैंदीपुरा मोहल्ला निवासी मृतक राजबीर के भाई राजू की शिकायत पर एक नामजद सहित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।