पलवल, अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 23 विद्यार्थियों ने कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन फरीदाबाद के कराटे एसोसिएशन के महासचिव श्री अमरेश कुमार जी ने किया | यह प्रतियोगिता 23 .07.2023 को फरीदाबाद में आयोजित की गई| इस प्रतियोगिता में 3 विद्यार्थियों तुषार ,शिवानी और नव्या शर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया |

8 विद्यार्थियों ने जिसमें नकुल, मयंक मालिया, प्रवेश, चिराग जाखड़, कनिका फौजदार, अमृता तथा इंद्रजीत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये| एकांशी ,लक्ष्य ,दक्ष ,शमा, तनिष्क, तरुण ,तान्या, मोक्ष, मयंक, देवराज तथा अमृता ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए | इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के प्रदर्शन से प्रसन्न होकर स्कूल के चेयरमैन श्री सतवीर पटेल जी ने फूल मालाओं से बच्चों का स्वागत किया तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया |
इसके बाद बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है| अंत में सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कराटे कोच भारती शर्मा जी और प्राचार्या डॉक्टर किरण ने बच्चों को बधाई दी।