केंटर से 24 व सेंटरों कार से एक गौवंश बरामद, तीन गिरफ्तार

पलवल। पुलिस ने केंटर व सेंटरों गाड़ी को काबू कर गौकशी के लिए ले जाए जा रहे गौवंश को बरामद किया है। सदर थाना पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इन गाड़ियों को पायलट कर रही एक गाड़ी फरार हो गए। पुलिस केंटर से 24 गौवंश व कार से एक गाय को बरामद किया है। पुलिस ने गायों को गौशाला में भिजवा दिया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम के अनुसार शनिवार रात करीब दो बजे गांव रतिपुर के समीप गश्त के दौरान लिव फॉर नेशन गौ रक्षा के कार्यकर्ता हिमांशु व सोनू ने सूचना दी कि पलवल कीतरफ से एक केंटर व सेंटरों कार में गौवंश को भरकर उटावड़ की तरफ ले जाया जा रहा है। एक सफेद रंग की ऐसेंट कार उन्हें पायलट कर रही है। सूटना मिलने पर गांव रतिपुर के समीप नाकाबंदी की गई।

कुछ समय बाद सफेद रंग की ऐसेंट कार आई, जिसे रुकने का ईशारा किया, परंतु वह तेज गति से निकल गई। उसके बाद पुलिस ने सड़क पर नाकाबंदी कांटे लगा दिए। इसी दौरान एक केंटर व उसके पीछे सेंटरों कार आई तो कांटे से गुजरते ही पंचर हो गईं और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। मौके से केंटर से दो व सेंटरो कार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गाड़ियों की तलाशी लेने पर केंटर से 21 गाय व तीन बछडे मिले, जिनके हाथ-पैर व मुह बंधे हुए थे। इसके अलावा कार में एक गाय बंधी हुई मिली।

सभी गौवंश को सकुशल आजाद करवाकर गौशाला भिजवाया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम तारीफ उर्फ होडल आश्मीन, कामिल व जुन्ना बताया। सभी गांव उटावड़ के रहने वाले थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ गिरफ्तार किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *