स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की 157वीं जयंती धूम धाम से मनाई - Palwal City

स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की 157वीं जयंती धूम धाम से मनाई

पलवल , सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला पलवल में महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की 157वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। जिसका आयोजन हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई के प्रधान गुलशन गोयल एवं श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल एवं समस्त कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि पलवल के विधायक दीपक मंगला थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने की। मंच का संचालन जिला सचिव महेंद्र गर्ग ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत लाला लाजपत राय जी एवं महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लाला लाजपत राय द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए सराहनीय कार्यों का वर्णन किया गया। विधायक ने पलवल में लाला लाजपत राय की प्रतिमा लगाने का आश्वासन भी दिया।

इसी के साथ  समाज के अन्य  महापुरुष सेठ भामाशाह, टोडरमल, हुकम चंद जैन एवं स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों का आजादी की लड़ाई में दिए गए योगदान का विस्तार से वर्णन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन सत्य प्रकाश मित्तल का भी फूल माला द्वारा अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर एवं अन्य संस्थाओं के गण मान व्यक्ति उपस्थित थे। जिसमें पवन अग्रवाल, आर्य समाज के प्रधान यशपाल मंगला, लायंस क्लब के प्रधान महेंद्र प्रसाद  सिंगला,उदय भान सिंगला,

शैलेंद्र सिंगला , घनश्याम सिंगला, प्रोफेसर बी डी गुप्ता, जय दीपक तायल,मास्टर घनश्याम दास, यशपाल गर्ग खंड शिक्षा अधिकारी, सुरेंद्र गोयल एडवोकेट ,डॉक्टर अशोक सिंगला पूर्व पार्षद, रेवती प्रसाद सिंगला पूर्व पार्षद, सुभाष मंगला  पूर्व पार्षद, कंवर लाल गुप्ता, काली चरण गुप्ता, राजेंद्र गोयल, देवेंद्र गोयल, प्रवीण गोयल, निखिल जैन, देवेंद्र गुप्ता, रोहतास सिंगला, विजेंद्र सिंगला, प्रीतम सिंगला  नरेंद्र गर्ग, नरेंद्र जिंदल, नरेश बंसल, निखिल, प्रफुल्ल, गोपाल, गौरव, देवेंद्र गुप्ता बैंक वाला, अशोक गर्ग, धीरज  मंगला  जिला प्रधान विश्व हिंदू परिषद, चंद्र प्रकाश गोयल एडवोकेट, अशोक गर्ग शुगर मिल, शिव सिहोलिया एवं वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने मिलकर  स्वरुचि प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *