100 मीटर दौड़ में मनीषा व नींबू चम्मच दौड़ में तरसीम अव्वल

पलवल। जिंदगी की खुशिया फाउंडेशन द्वारा जीव एकता फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय रनियाला खुर्द में खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता बच्चों के शरीर और दिमाग काे विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। प्रतियोगिता स्कूल के मुख्याध्यापक मेहरुद्दीन के नेतृत्व में संपन्न कराई गई। संयोजना संस्था के पदाधिकारी मंजूर अहमद ने किया।

प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में मनीषा ने प्रथान, सादिका ने द्वितीय व जस्मीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं नींबू चम्मच दौड़ में तरसीम ने प्रथम, नुसरत ने द्वितीय व फरहाना ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्याध्यापक महरुद्दीन ने बताया कि खेलों से बच्चों का शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। आज बच्चों की शारीरिक खेलों में रुचि कम होती जा रही है। बच्चे केवल ऑनलाइन खेल खेलने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं, जिससे उन पर विपरीत असर पर पड़ रहा है।

इस अवसर पर यशवीर सिंह भारत, रोहित, असगर हुसैन, अरुण, कृष्णा मुख्य रूप से मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *