पलवल। सेंट सीआर पब्लिक स्कूल में सोमवार को ग्रांड पेरेंटस डे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सतवीर पटेल ने की। इस अवसर पर चेयरमैन पटेल व प्रधानाचार्या डॉ. किरण ने केक काटा। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने नृत्य, कविता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा पहली के छात्र शौर्य ने कविता प्रस्तुत की। कक्षा दूसरी की छात्राएं हिमांशी, लावन्या, रिया, सौम्या व दिव्या ने दादी-अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ ना गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। हिमांशी, रिया, श्रुति, शंशाक ने भी गीतों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के माता-पिता के लिए भी गेम रखे गए। इस अवसर पर म्युजिकल चेयर, आंखों पर पट्टी बांधकर एक-दूसरे को पकड़ना जैसे खेल खिलाए गए। स्कूल के चेयरमैन सतवीर पटेल ने कहा कि अभिभावक हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। वे अपने बच्चों को हर तरह की सुविधा देना चाहते हैं। उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े। बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता व अन्य बड़ों का आदर करना चाहिए।
